नौकरी के नाम पर बन्धक बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0
406

जनपद मैनपुरी की कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बड़ी सफलता/पुलिस ने एक फर्जी कम्पनी का किया भंडाफोड़/ग्लेज स्टैंडिंग इंडिया के नाम से बना रखी थी फर्जी कंपनी-जिसमें नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को गुमराह करके अच्छे पद का झांसा देकर बुलाया जाता था इंटरव्यू के लिए/इंटरव्यू के नाम पर युवाओं को बंधक बनाकर वसूलते थे 21-21 हजार रुपए/रुपए न देने पर युवाओं से की जाती थी मारपीट/पुलिस ने ठगई करने वाले गैंग के दो मुख्य आरोपियों तिरपुरेश पाण्डेय व रविकांत तिवारी को किया गिरफ्तार/पुलिस ने इनके चुंगल से सैकड़ों युवाओं को कराया मुक्त/पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने धारा-342,323,386,420,504,506 के तहत मामला किया दर्ज…

मैनपुरी पुलिस ने आज एक फ़र्ज़ी ग्लेज स्टैंडिंग इंडिया नाम की कम्पनी के दो ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जिसके बाद पुलिस ने उनके चंगुल से सैकड़ों बेरोजगार युवकों को उनके कब्जे से छुड़ाया है ये लोग बेरोजगार युवाओं को पहले तो कम्पनी में अच्छे पद के लालच को देकर यहां मैनपुरी बुलाते थे उसके बाद उनसे इंटरव्यू के नाम पर 21-21 हज़ार रूपए की मांग करते थे और न देने पर उनको बन्धक बना लिया जाता था वहीं जब वो घर जाने की कहते थे तो उनके साथ मारपीट की जाती थी इसमें अभी तक इनलोगों ने सैकड़ों युवाओं को गुमराह करके उनसे लाखो रूपए की अभी तक ठगी की है
वहीं इस पूरे गैंग का खुलासा तब हुआ जब इन्ही बेरोजगार युवाओं में से एक युवक एरिल जो कि गुजरात का रहने वाला था और उसने किसी तरह अपना लोकेशन अपने दोस्त को गुजरात भेज दिया जिसके बाद गुजरात पुलिस ने लखनऊ पुलिस को बताया और वहां से मैनपुरी पुलिस सक्रिय हुई जिसके बाद इस पूरे गैंग का खुलासा हो सका पुलिस ने गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है
वहीं इनके चंगुल से छूटे 2 बेरोजगार युवाओं ने कैमरे पर अपनी व्यथा बयाँ की

पुलिस के अनुसार-एक फ़र्ज़ी कम्पनी के दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है ये लोग बेरोजगार युवाओं को अपने चंगुल में फंसा कर उनसे इंटरव्यू के नाम पर रुपयों की मांग करते थे इस पूरे मामले में जब वो उनको नहीं देते थे तो उनसे मारपीट की जाती थी और उनको बन्धक बना लिया जाता था पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर इनके और भी लोगों के बारे में पता किया जा रहा है कि और कहाँ कहाँ सम्बन्ध है पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा-342,323,386,420,504,506 के तहत मामला दर्ज किया है
Sanjay Sharma TRP Report Mainpuri

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here