पति ने घर मे घुसकर अपनी ही पत्नी के साथ पहले बनाये थे जबरदस्ती सम्बंध उसके बाद अपने दोस्त के साथ भी जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने के लिए कर रहा था जबरदस्ती

0
473

जनपद मैनपुरी की कुरावली थाना क्षेत्र की पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा/पिछली 28 तारीख को कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम नौरंगपुर में बाबा और उसकी नातिन की हुई थी गला दबाकर हत्या/पुलिस ने महिला के पति संतोष और उसके एक अन्य व्यक्ति नेपाल को किया गिरफ्तार/पति ने घर मे घुसकर अपनी ही पत्नी के साथ पहले बनाये थे जबरदस्ती सम्बंध उसके बाद अपने दोस्त के साथ भी जबरदस्ती सम्बन्ध बनाने के लिए कर रहा था जबरदस्ती/जिसका उसकी पत्नी ने किया था विरोध/इसी के चलते बाबा और उसकी नातिन की दोनों ने की थी हत्या/पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ..

पिछली 28 तारीख की सुबह जनपद मैनपुरी के कुरावली थाना शेतीरा के गाँव नौरंगपुर में उस समय दोहरे हत्याकाण्ड से सनसनी फ़ैल गयी जब एक घर में 75 साल के बाबा रामचन्द्र और उसकी 25 साल की नातिन की गला दवाकर हत्या कर दी गयी और हत्यारे बड़े ही आराम से फरार से फरार हो गए जिसके बाद दोहरे हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उन्होंने इसको एक चैलेंज के रूप में लिया और आज ठीक घटना के 3 दिन बाद इस दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है जिसमे पुलिस ने मृत सोनी के पति और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

बीओ-2-पुलिस के अनुसार-सोनी अपने बाबा के साथ घर में अकेली रहती थी सोनी की शादी हो गयी थी और वो पिछले 8 महीनो से अपने बाबा के साथ ही रहती थी सोनी अपने पति को पसन्द नहीं करती थी किन्तु गाँव में उसका चालचलन कुछ ठीक नहीं था जिसके बाद पति ने कई बार उससे बाद करने की कोशिश की लेकिन सोनी ने अपने पति को ठुकरा दिया जिसके बाद 27 तारीख की रात सोनी का पति संतोष गाँव पहुंचा और यहां इस गाँव का एक अन्य व्यक्ति नेपाल मिला जिसके बाद दोनों ने मिलकर शराब की और सोनी का पति देर रात अपनी ससुराल में घुस गया और सोनी के साथ जबरदस्ती सम्बन्ध बनाये जिसके बाद वहाँ नेपाल भी आ गया उसने भी उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की जिसका सोनी ने विरोध किया तभी वह चिल्लाई सोनी के चिल्लाते ही उसका बाबा रामचन्द्र जाग गया ओट टोर्च लेकर सोनी की तरफ बड़ा तभी उन्होंने उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी और बाबा की हत्या करने के बाद सोनी की भी दोनों ने मिलकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए ..
Sanjay Sharma/Mainpuri Uttar Pradesh..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here