*पत्नी की तलाश में बच्चे को लेकर दर दर भटकता युवक* *मकान मालिक व एक वेंडर पर पत्नी को गायब करने का जता रहा है शक*

0
417

*कानपुर ब्रेकिंग*

*थाना हरबंस मोहाल में नही होती सुनवाई*

*पत्नी की तलाश में बच्चे को लेकर दर दर भटकता युवक*

*मकान मालिक व एक वेंडर पर पत्नी को गायब करने का जता रहा है शक*

सरकार कहती है मित्र पुलिस और जनता कहती है पुलिस गरीब की नही सुनती एक ऎसा ही मामला हरबंस मोहाल थाना अन्तर्गत देखने को मिल रहा है हरबंस मोहाल थानांतर्गत दानाखोरी का रहने वाला युवक दीपू कश्यप पिछले एक हफ्ते से दर दर की ठोकरें खा रहा है उसका कहना है की मकान मालिक और एक अन्य व्यक्ति शंकर लाल ने उसकी पत्नी को कही गायब कर दिया है उसकी शादी लगभग 5साल पहले पूनम से हुआ था दोनो के एक तीन साल का बच्चा भी है दोनो दानाखोरी के एक मकान में किराये पर रहता है और मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहा था दीपू का आरोप है के क्षेत्र के एक अन्य किरायेदार शंकर लाल की नजर गंदी थी शंकर अक्सर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था कई बार इस बात को लेकर झगड़ा भी हो चुका है आये दिन की छेड़छाड़ से तंग आकर दीपू ने मकान बदलने का मन बनाया और जैसे ही उसने दूसरी जगह कमरा लिया शंकर विचलित हो गया और जब दीपू अपने मकान का समान दूसरे मकान में शिफ्ट करने गया तो शंकर ने दीपू की पत्नी को मकान मालिक की मदद से कहि गायब कर दिया चूंकि शंकर कानपुर सेंट्रल में वेन्डर था वह वेन्डर के आढ़ में मोबाइल चोरी जैसे काम भी करता था इसी कारण उसके पास बेहोश करने वाला पावडर हमेशा रहता था दीपू को शक है की शंकर ने उसकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाकर कहि गायब कर दिया है जिसकी शिकायत दीपू ने सर्वप्रथम हरबंस मोहाल थाने में की पर थानाध्यक्ष ने उसे थाने से भगा दिया अब अपने बच्चे को गोद में लियें दीपू दर दर की ठोकरें खा रहा है और कह रहा है की यदि उसे इंसाफ नही मिला तो इसी हरबंस मोहाल थाने में अपने तीन साल के बच्चे के साथ आत्म दाह कर लूंगा।

*संजय चौबे के साथ अरुण गुप्ता की रिपोर्ट*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here