*पानी को तरसेगी राजधानी: यमुना में बढ़ा अमोनिया, दो संयंत्रों ने किए हाथ खड़े; इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी*

0
123

*पानी को तरसेगी राजधानी: यमुना में बढ़ा अमोनिया, दो संयंत्रों ने किए हाथ खड़े; इन इलाकों में 2 दिन नहीं आएगा पानी*

दिल्ली में दो दिन पानी नहीं आएगा दिल्ली जल बोर्ड बुधवार व गुरुवार को नांगलोई जल शोधक संयंत्र को कच्चा पानी उपलब्ध कराने वाली 1500 मिमी व्यास लाइन का इंटरकनेक्शन करेगा। इस कारण इन दोनों दिन नांगलोई, मुंडका, हिरण कुदना गांव, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला, बक्करवाला, ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल, दिचाऊं कलां, झाड़ौदा, मितराऊं, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, बडूसराय, दौलतपुर, हसनपुर, खड़खड़ी, झुलझूली, उजवा, रावता, समसपुर, जाफर पुर कलां, खेड़ा डाबर, मलिक पुर, मुंढेला, बाकर गढ़, काजीपुर, ईसापुर, ढांसा, शिकारपुर, घुमनहेड़ा, झटीकरा, राघोपुर आदि इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

NO COMMENTS