पिता नही तो एडमिशन नही, स्कूल का तुगलकी फरमान

0
382

वाशी सेंट लॉरेन्स स्कूल में एक सुजाता मोहिते नामक महिला के बच्चे का एडमिशन ना होने की वजह आप सुनेंगे तो आप को भी हैरानी होगी ।

सेंट लॉरेन्स स्कूल में क्या सिंगल पैरेंट्स के बच्चे को नही मिलेगा दाखला ऐसा ही गंभीर आरोप सुजाता मोहिते नामक एक महिला ने आरोप लगया है ।की
सेंट लारेन्स की प्रिंसिपल ने सूझता के बच्चे का स्कूल दाखला करने से सिर्फ इस लिए मना किया है ।

ये कारण बताया है। कि बच्चे के पिता साथ नही है तो ऐडमिशन नही मिलेगा ।

तो आइए एक वीडियो दिखाते जिसे सुजाता ने प्रिंसिपल से बात करते हुए रिकॉर्ड किया था ।

अब ये वीडियो सुनने के बाद आप के मन मे एक सवाल जरूर उठेगा की जहाँ सरकार दावा करती है सब बढ़े सब पढे ।

तो बिना बाप का बेटा क्यु न पढ़े ।

इस विषय पर सेंट लॉरेन्स की प्रिंसिपल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से साफ । मना किया है ।

‌अब इसी गंभीर विषय को लेकर बच्चे की माँ ने अपनी राय दी है ।
अब देखना ये होगा की सरकार इस गम्भीर विषय को लेकर प्रसाशन किस तरह से अमल में लेती है।
Desk report Maharashtra…

NO COMMENTS