पीड़ित पति चढ़ा टॉवर पर ,घण्टो चला ड्रामा

0
346

#Uttarpradesh #Moradabad #Trp #Report
#Rohit Vyas..

मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में एक पत्नि पीड़ित व्यक्ति आज सुबह मोबाईल टॉवर पर चढ़ गया, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई , और कई घण्टे बाद पुलिस ने पीड़ित पति को उतारा गया..

पति की मारपीट के बाद पत्नी का घर छोड़ कर चले जाना और आत्महत्या करने की जानकारियां तो अक्सर सामने आती रहती है, लेकिन मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के हकीमपुर में जो मामला सामने आया वो इसके बिल्कुल उल्टा ही निकला, दरअसल गांव का रहने वाला तेजपाल आज सुबह मोबाइल टावर पर जा चढ़ा, जब एक लोगो का ध्यान जाता तब ,तक वो 70-80 फिट ऊंचे टॉवर पर चढ़ चुका था, जिसके बाद से लोगो की भीड़ जमा हो गई, और थाना पुलिस को भी सूचना दे दी गई, कई घण्टे तक चले है प्रोफाइल ड्रामे के बाद पुलिस ने उसे उतारा… टॉवर से उतरने के बाद तेजपाल ने जो बताया वो चौकाने वाला था, उसने बताया कि उसकी पत्नी से वो परेशान है, वह बार बार पुलिस की धमकी देकर थाने चौकी भिजवा देती है, जब उसकी सुनवाई नही तो वह मजबूर होकर न्याय पाने के लिए आज टॉवर पर चढ़ गया,
इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ हाइवे ने बताया कि दोनों पति पत्नी का झगड़ा है, और दोनों की दूसरी शादी है टॉवर पर चढ़ने की सूचना थी, बड़ी मुश्किल से उतारा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here