*पुलिस आज करा सकती है आफताब का नार्को टेस्ट, जंगल के बाद जल में सुबूतों की तलाश*

0
226

*पुलिस आज करा सकती है आफताब का नार्को टेस्ट, जंगल के बाद जल में सुबूतों की तलाश*

*दिल्ली:* श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट पुलिस आज करा सकती है। रोहिणी स्थित अंबेडकर अस्पताल में आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने नार्को कराने के लिए रोहिणी स्थित एफएसएल को निवेदन पत्र भेज दिया है। साकेत कोर्ट ने आरोपी का पांच दिन में नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया था। दूसरी ओर श्रद्धा हत्याकांड मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस मैदानगढ़ी, महरौली स्थित एक तालाब को खाली करा रही है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा के सिर को तालाब में फेंका था। ऐसे में पुलिस ने तालाब से रविवार को एक लाख लीटर से ज्यादा पानी निकाला, पर पुलिस को श्रद्धा का सिर नहीं मिला। दूसरी तरफ पुलिस आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को करा सकती है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को मैदानगढ़ी स्थित तालाब में फेंका था। ऐसे में पुलिस नगर निगम के अधिकारियों के साथ तालाब को खाली करा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब काफी बड़ा है और उसे खाली करने में काफी समय लग जाएगा। तालाब को खाली कराने में 15 दिन का समय लग सकता है। तालाब से जब पानी निकाला जा रहा था वहां स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि पहले आरोपी कहता रहा कि उसे श्रद्धा के सिर व धड़ को छत्तरपुर के जंगलों फेंका था। दूसरी तरफ दक्षिण जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी छत्तरपुर स्थित आरोपी के किराए के मकान में पहुंचे। आरोपी आफताब को भी साथ ले जाया गया। यहां पर पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछा कि उसने कहां क्या किया।

NO COMMENTS