रामपुर के थाना स्वार पूर्व रिटायर्ड सूचना अधिकारी सोमपाल सिंह ने दो हज़ार रुपए उधारी के विवाद में अपनी नोकरानी को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई सूचना पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के भारी पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुँचे मोके से आरोपी सोमपाल को आला कत्ल अवैध तमंचा मय ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आज उसको जेल भेज दिया गया है।
रामपुर के थाना क्षेत्र के गांव छिद्दावाला थाना स्वार निवासी सोमपाल तीन साल पूर्व रिटायर्ड होकर अपने एक बेटे व पत्नी के साथ कोतवाली के गांव गद्दीनगली का मझरा छिद्दावाला में आकर रहने लगा था। लेकिन कुछ घर में अनबन के चलते उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई। गांव में अकेला रहता था। रोटी, कपड़े व घर में साफ सफाई के लिए गांव की हुरवती को काम पर रख लिया था।
महिला हुरवती अपने घर में दो बेटियों व एक बेटे का मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण करती थी। पति की भी तबियत खराब रहती थी। तीनों बच्चे छोटे होने के कारण घर में वह अकेली करने वाली थी वह सोमपाल के घर खाना बनाने जाती थी सोमपाल शराब का आदी था और वह अपनी नोकरानी से अपनी हवस भी मिटाना चाहता था बीती रात भी वह नोकरानी के घर मे ही उसकी रजाई घुसकर कर गलत काम करना चाहता था,सुबह उसने अपनी नोकरानी की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस सूचना के बाद आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी पूर्व सूचना अधिकारी क्लास वन ऑफिसर रहे सोमपाल को मय तमंचे कर गिरफ्तार कर लिया नामजद मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
फहीम ख़ान/ रिपोर्ट/ रामपूर/ उत्तर परदेश