*प्राइवेट बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की मौत*

0
287

TRP Desk Report/Ayudhya

*पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर हुआ दर्दनाक हादसा*
(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे चौकी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लख़नऊ-अयोध्या पर मंगलवार की रात रानीमऊ चौराहे के समीप लखनऊ की तरफ जा रही प्राइवेट बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर मवई व पटरंगा थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और तीनों घायलों को सीएचसी मवई भेजा।जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात पटरंगा थाना अंतर्गत रानीमऊ चौराहे पर लखनऊ की तरफ जा रही बस ने आगे चल रही मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और मोटरसाइकिल बस के नीचे घुस गई।जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुचीं पटरंगा व मवई पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद बस के नीचे घुसी मोटरसाइकिल घायलों को निकाल कर एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया जंहा डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बाइक सवार मृतकों की पहचान अनूप कुमार यादव 20 पुत्र कमलेश यादव निवासी ग्राम महुलारा थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी,धर्मेंद्र कुमार 32 पुत्र शिव कैलास निवासी निजामपुर पूरे मंगई थाना मसौली जनपद बाराबंकी व कबीर हुसैन 48 पुत्र खबीर जिला दिनहाटा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि तीनो मृतक दोस्त थे जो लखनऊ में साथ रहकर पेंटिंग का काम करते थे।मंगलवार को मृतक अनूप कुमार के घर महुलारा बाराबंकी आये थे और उसके बाद अम्बेडकर नगर निवासी किसी दोस्त के यंहा मिट्टी में गए थे।वापस लौटते समय रानीमऊ के पास हादसे का शिकार हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अनूप की शादी होने वाली थी और इसी माह 17 अप्रैल को उसका तिलक कार्यक्रम था।
आकस्मिक हुई इस दुर्घटना से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई।हादसे की खबर सुनते ही अनूप कुमार के गांव मे कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पटरंगा हाइवे चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।उन्होंने बताया कि बस चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है।हादसे में छतिग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है।अभी किसी की तरफ से तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here