बस और कार की भिड़ंत में बस पुलिया तोड़ रजवाह में गिरी-8 लोग घायल/ मैनपुरी

0
413

संजय शर्मा/मैनपुरी/उतर प्रदेश…

जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के घिरोर-कुरावली मार्ग पर ग्राम नगला केहरी के पास की घटना/तेज रफ्तार के चलते एक प्राइवेट बस और कार में हुई जोरदार भिडन्त/भिड़ंत के बाद बस पुलिया तोड़कर सूखे पड़े रजवाह में गिरी/हादसे में करीब 8 लोग हुए घायल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती/घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद.

पूरी घटना जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र की है जानकारी के अनुसार-प्राइवेट बस घिरोर से 30-35 सवारी लेकर कुरावली जा रही थी जैसे ही बस ग्राम नगला केहरी के पास पहुँची तभी उसकी सीधी भिडन्त कुरावली की तरफ से आ रही टीयूवी से हो गई जिसके बाद बस अनियन्त्रित होकर पुलिया तोड़कर रजवाह में नीचे जा गिरी हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई तेज धमाके जैसी आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुँच गए।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहाँ से तत्काल सभी 8 घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी घिरोर भेजा गया।

NO COMMENTS