बस ट्राला की भिड़ंत में एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल।

0
268

बस ट्राला की भिड़ंत में एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल।

मुजफ्फरनगर ग्राम कसौली से रामराज के लिए जा रही बारात की बस मीरापुर के ग्राम केथोड़ा के पास टकराई।

ट्रैक्टर ट्रॉली से हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा व्यक्ति घायल व एक व्यक्ति निशु पुत्र अकबर ग्राम कसोली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में कराया गया भर्ती चिकित्सकों उपचार देकर जिला अस्पताल के लिए किया रेफ और कई व्यक्तियों की हालत नाजुक बनी है।

NO COMMENTS