बुढ़ाना पुलिस ने 5 अभियुक्तों को जेल भेजा

0
646

बुढ़ाना (डीएसके नसीम कुरैशी)। बुढ़ाना पुलिस ने आज गुरुवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर 5 अभियुक्तों को अलग अलग स्थानों से अलग अलग अपराधों में लिप्त पाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार बुढ़ाना सीओ विनय गौतम के आदेश पर बुढ़ाना कोतवाली के एसएचओ एम एस सिंह गिल के निर्देशन में उनके द्वारा बनाई गई टीम के उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल कौशल कुमार व कांस्टेबल मनोज कुमार ने टाप-10 अभियुक्त शमशाद उर्फ काला पुत्र अनवार निवासी रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना को खतौली रोड पर नहर की पुलिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा बुढ़ाना पुलिस ने दूसरे अभियुक्त शकील पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम रसूलपुर दभेडी थाना बुढाना को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों के अलावा बुढ़ाना कोतवाली के उप निरीक्षक धीरज सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार और कांस्टेबल जीत सिंह ने चैकिंग के दौरान वांछित सलीम पुत्र मुस्ताक निवासी ग्राम जौला बुढाना को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नवीन कुमार व कांस्टेबल अंकुश ने भी चैकिंग के दौरान वारण्टी रामदास पुत्र रामानन्द निवासी ग्राम दुर्गनपुर हरियाखेेडा बुढाना को भी उसके ही मकान से गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह यादव, उप निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा व कांस्टेबल शोबीर कुमार ने वारण्टी गय्यूर पुत्र हमीद सैफी मौहल्ला मिर्दगान बुढाना को भी एक मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here