भाभी का मौसेरे देवर से था अवैध संबंध, रोड़ा बनने पर पति की करा दी हत्या*

0
159

संभल जिले के बनियाठेर थाना इलाके के ग्राम अकबरपुर में तीन दिन पूर्व हुए पुष्पेंद्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मौसेरे भाई ने की थी. पुलिस ने पुष्पेंद्र की पत्नी और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है.

आपको बता दें कि बीते 14 अक्टूबर को बनियाठेर थाना इलाके के ग्राम अकबरपुर में चंदौसी निवासी हलवाई पुष्पेंद्र का क्षत-विक्षत हालात में शव जंगल में मिला था. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुष्पेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट 13 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने टीम गठित कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए असली कातिल तक पहुंची.एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुष्पेंद्र और अजय दोनों मौसरे भाई हैं. इसी के चलते अजय का अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर आना-जाना था. करीब 2 साल से पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय के बीच अवैध संबंध था. एक साल पहले अजय गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए बदायूं अपने मौसेरे भाई पुष्पेंद्र के घर पर रुका था. जहां पुष्पेंद्र की गैर मौजूदगी में अजय और काजल के बीच प्रेम प्रसंग चरम पर पहुंच गया. एसपी के मुताबिक, अजय और काजल के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी. इसके बाद पुष्पेंद्र ने पत्नी काजल का अजय से मिलना बंद करवा दिया था. एसपी ने बताया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर काजल और अजय ने मिलकर पुष्पेंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.साजिश के तहत दशहर के दिन 12 अक्टूबर अजय अपने घर से एक जोड़ी कपड़े, चप्पल और सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर चंदौसी आया. पुष्पेंद्र को दशहरे की पार्टी करने की बात कहकर शराब की दुकान पर पहुंचा. यहां अजय ने शराब और नमकीन खरीदी और दोनों मोटरसाइकिल से अकबरपुर को जाने वाले रास्ते पर आम के बाग में पहुंचे. जहां पर दोनों ने शराब पी. जब पुष्पेंद्र नशे में हो गया तब अजय ने चाकू से पुष्पेंद्र की गर्दन काट दी. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुष्पेंद्र की पत्नी काजल और अजय को गिरफ्तार कर लिया है.
TRP Report/Rohit Vyas.
Video Bite : एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here