भारत बन्द का असर-सपा नेताओ की हुई गिरफ्तारी-जिला प्रसाशन की सख्ती के चलते बन्द का असर हुआ फेल/मैनपुरी

0
377

किसानों द्वारा किये जा रहे आन्दोलन के चलते आज भारत बन्द का आह्वान किया गया था इस भारत बन्द को 20 से ज्यादा राजनैतिक और संगठनो के समर्थन के चलते उत्तर-प्रदेश के जनपद मैनपुरी की बात करें तो यहाँ पर जिला प्रशासन सुबह से ही सख्त था

जिलाधिकारी मैनपुरी और एसपी मैनपुरी ने खुद सडकों पर उतर कर इसकी कमान संभाली हुई थी किसी को भी ये इजाजत नहीं दी गयी थी कि वो दुकानदारों की दुकानों को जबरन बन्द करवाए शहर की सभी जगहों पर पुलिस का कडा पहरा था यूं कहें कि साफ़ तौर पर पुलिस का खौफ यहां की मुख्य राजनैतिक पार्टी यानि सामजवादी पार्टी के नेताओं पर देखने को मिला
समाजवादी पार्टी का गढ़ होने के बाबजूद भी यहां जिस प्रकार का प्रदर्शन देखने को मिलना चाहिए था वो कहीं भी नजर नहीं आया
पुलिस ने समजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व मन्त्री आलोक शाक्य किशनी विधायक बृजेश कठेरिया सदर विधायक राजू यादव और यहाँ के साँसद मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधि देवेन्द्र सिंह यादव को उनके समर्थकों सहित गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया वहीं बाज़ार पूरी तरह से पूरे दिन खुले रहे
हालांकि गिरफ्तारी के दौरान सपा समर्थक नारेवाजी करते हुए दिखायी दिए वहीं अगर मैनपुरी मण्डी की बात करें तो मण्डी तो खुली लेकिन किसानो की आवाजाही नहीं हुई जिसके चलते यहाँ के पल्लेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा
Sanjay Sharma Mainpuri Uttar pardesh Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here