मछली कारोबारी एव वीआईपी पार्टी जिलाअध्यक्ष सूचित निषाद के ऊपर हवाई फायरिंग कर साढ़े 18 हजार रुपए लुटे*

0
291

वाराणसी

*मछली कारोबारी एव वीआईपी पार्टी जिलाअध्यक्ष सूचित निषाद के ऊपर हवाई फायरिंग कर साढ़े 18 हजार रुपए लुटे*

वाराणसी: आज रात्रि 9 बजे के करीब शिवपुर के अग्रसेन स्कूल के पास परमानन्दपुर मे उस समय घट गई जब एक मछली कारोबारी जितेंद्र पटेल पुत्र सोमनाथ पटेल निवासी सुध्धिपुर थाना शिवपुर वाराणसी अपनी काली कलर की पैशन प्रो वाहन स0 UP 65 BJ8627 पर अपने मित्र सूचित निषाद वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष निवासी महेशपुर परमानन्दपुर को नटीनियादाई मंदिर से जितेंद्र पटेल अपने गाड़ी पर सूचित निषाद जी को बैठाकर उनके घर छोड़ने के लिए नवलपुर से होते हुए ज्यो गाव के कालोनी के रास्ते पर मुड़कर आगे बढ़े ही थे कि पहले से ही काली कलर की पल्सर और यमाहा लाल रंग की लेकर पांच की संख्या में लुटेरे खड़े थे और ज्यो मछली बिक्रेता जितेंद्र पटेल तिराहे पर चढ़े की एका एक पांचों की संख्या में लुटेरे मछली बिक्रेता जितेंद्र पटेल की गाड़ी रोककर एक थप्पड़ खिंचकर मुह पर मारे तो दूसरे ने पिस्टल से फायर कर दिया और दहशत का माहौल बना दिया तब तक मछली बिक्रेता जितेंद्र पटेल की गाड़ी पर पीछे बैठे सूचित निषाद गाड़ी से अपनी जान बचाकर भागने लगे और मौका देख लुटेरे ने मछली बिक्रेता के जेब से 18,500 रुपया नगदी और मो0 एवम गाड़ी की चाभी लेकर भाग ही रहे थे कि एका एक रास्ते के बगल बनी चार फुट नीचे खाई में गाड़ी के लहरा जाने और तीन की संख्या में लुटेरे नीचे गिर गए लेकिन मौका देख तीनो एका एक ऊपर खड़े दोनो और लुटेरों की मदद से बाहर निकले और मौके से फरार हो गये, धीरे धीरे गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय कालोनी निवासियों का जमावड़ा लग गया।

और लोगो ने मामले की सूचना डायल 112 को दिया, सूचना और PRV मौके पर पहुची और मामले की जानकारी शिवपुर पुलिस को दी,सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवपुर अमरीश राय सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी और हल्का प्रभारी प्रदीप यादव और काशीराम चौकी प्रभारी स्वतन्त्र सिंह उपनिरीक्षक रोहित त्रिपाठी अपने हमराही के साथ मौके पर पहुँचे और घटना स्थल पर पीड़ित से घटना की जानकारी लिए वही रात के अंधेरे में लुटेरों द्वारा फायर किए गए पिस्टल का खोखा बरामद हुआ जिसे शिवपुर पुलिस जांच पड़ताल के लिए अपने पास रखी वही मामले की जानकारी जिले के आला पुलिस उच्चाधिकारियों को हुई तो मौके पर एसपी कैंट,डीसीपी वरुणा जोन एवम क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुँचकर घटना का जायजा लिया वही स्थानीय लोगो का कहना है, कि परमानन्द में अब तक आधा दर्जन लूट छिनैती की घटनाएं घट चुकी है, और यही सामने जुवाड़ी दिनभर जुवा खेलते है और गजेडी आकर सुनसान जगह देखकर गांजा पीते है,मामले की शिकायत के बाद भी हल्का प्रभारी प्रदीप यादव कभी आते नही है।

*वाराणसी से दीपक साहनी की रिपोर्ट*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here