*मरीजों को बड़ी राहतः आयुष्मान योजना में अब अंग प्रत्यारोपण की भी मिलेगी सुविधा*

0
357

*मरीजों को बड़ी राहतः आयुष्मान योजना में अब अंग प्रत्यारोपण की भी मिलेगी सुविधा*

*दिल्ली:* आयुष्मान भारत योजना के तहत अब मरीजों को निशुल्क अंग प्रत्यारोपण की सुविधा मिलेगी। इसमें किडनी, बोनमैरो, कॉक्लियर इम्पलांट (कान की मशीन) सरीखे इसके साथ ही कैंसर के मरीज की कीमोथैरेपी भी आयुष्मान योजना में शामिल की गई है। मरीज अपने अंगों का प्रत्यारोपण नई दिल्ली के एम्स, अपोलो, लखनऊ से लेकर गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल, लखनऊ के विवेकानंद अस्पताल व कानपुर के राजेन्सी हास्पिटल जैसे चिकित्सा संस्थानों में करा सकता है। कैंसर का मरीज मुम्बई टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान में अपनी कीमोथैरेपी रही है। और इलाज करा सकता है।

आयुष्मान योजना का गोल्डेन कार्ड धारक मरीज प्रदेश से बाहर किसी भी राज्य में अपना इलाज कराने के लिए स्वतंत्र है। हृदय रोगियों के स्टंट और ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा तो पहले से ही आयुष्मान भारत योजना में मिल रही है। प्रदेश में 2 करोड़ 37 लाख लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) से कवर हो चुके हैं शामिल हैं। यानी 1 करोड़ 73 लाख परिवार इस योजना में आ चुके हैं। इसमें 2011 की जनगणना के अनुसार 1.18 करोड़ लोग, मुख्यमंत्री जन आरोग्य सर्विसेज (साचीज) योजना के तहत 8.3 लाख, करीब 40 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक और 11.6 लाख निर्माण कार्य से जुड़े पंजीकृत श्रमिक शामिल हैं। अभी ई-श्रम पोर्टल के तहत 63 हजार परिवार और लगभग ढाई हजार राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर्ड होने बाकी हैं। योजना के तहत वे पूरे साल में 5 लाख रुपये तक अपना ईलाज निशुल्क कराने के हकदार हैं।

अंग प्रत्यारोपण की सुविधा मिलेगी निशुल्कः संगीता सिंह
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट एजेन्सी फॉर कॉम्प्रहेन्सिव हेल्थ एंड इन्टीग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) संगीता सिंह, ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत अंग प्रत्यारोपण की सुविधा निशुल्क मिलने से गरीब मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। भविष्य में इन सुविधाओं का दायरा और भी बढ़ने की संभावना है।

प्रदेश में 17 लाख मरीज योजना से लाभान्वित
इसके तहत 1 हजार 114 सरकारी अस्पताल व 2 हजार 169 में मरीज आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा सकते हैं। इसमें प्रदेश के सभी सरकारी व निजी मेडिकल कालेज शामिल हैं। राज्य में अब तक करीब 17 लाख मरीज आयुष्मान योजना में अपना इलाज करा चुके हैं। इनके इलाज खर्च हुए 2 हजार 31 करोड़ का भुगतान बीमा कंपनियों ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here