महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक शुरू

0
403

लख़नऊ
महासचिव प्रियंका गांधी की सलाहकार और रणनीति कमेटी के साथ बैठक शुरू
बैठक में आगामी चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों पर हो रहा है गहन मंथन ज़ोनवार चुनावी अभियान और कार्यक्रमों शुरू करेगी कांग्रेस,कांग्रेस सलाहकार समिति और रणनीति कमेटी ने पूरे उप्र में यात्रा निकालने का लिया निर्णय कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा: हम वचन निभाएंगे नाम से होगी यात्रा 12 हज़ार किलोमीटर चलेगी कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा बड़े गांवों और कस्बों से होकर गुजरेगी यात्रा यात्रा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर रहीं हैं प्रियंका गांधी यात्राओं के रूट और मुद्दों पर महासचिव ले रहीं हैं सलाहकार और रणनीति कमेटी के सदस्यों से सलाह
सलाहकार और रणनीति कमेटी के बैठक के बाद प्रदेश चुनाव कमेटी के साथ होगी बैठक.

बैठक में प्रियंका गाँधी के साथ आराधना मिश्रा, अजय लल्लू, प्रदेश सचिव विकास अवस्थी, प्रमोद तिवारी, !!

NO COMMENTS