मीरापुर पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड, एक बदमाश घायल।

0
512

मीरापुर- मीरापुर थानाक्षेत्र कर ग्राम केथोड़ा की टूटी पुलिया के समीप मीरापुर पुलिस व बदमाशों के बीच देर शाम मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया । पुलिस को बदमाशो से एक 315 बोर का तमंचा व तीन जिन्दा व दो खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई है।

जनपद मुज़फ्फरनगर के कस्बा मीरापुर से है यहा मीरापुर थाने के इंस्पेक्टर पंकज त्यागी को सूचना मिली कि एक काले रंग की पल्सर बाईक पर सवार होकर ग्राम केथोड़ा के निकट चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों के टक्कर मारकर भाग रहे है।और ये बदमाश किसी घटना को अंजाम देने वाले है। जिस पर मीरापुर इंसपेक्टर पंकज त्यागी ने कस्बा इंचार्ज सतेन्द्र नागर, एसआई योगेन्द्र पंवार, एसएसआई राकेश शर्मा व पुलिस फोर्स के साथ ग्राम केथोड़ा की टूटी पुलिया के निकट पहुंचकर घेराबंदी कर सामने से आ रही काले रंग की बाईक पर सवार दोनों बदमाशो को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जबाब मे पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की, तो पुलिस की गोली एक बदमाश बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे बदमाश घायल हो गया तथा उसकी बाईक अनियंत्रित होते हुए सडक किनारे गिर गई। जिस पर पुलिस ने दौडकर घायल बदमाश को दबोच लिया। जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भागने में कामयाब हो गया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम नई मंडी थानक्षेत्र के ग्राम मूसा शेरनगर निवासी शाकिर पुत्र इदरीश बताया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस सहित काले रंग की बिना नम्बर प्लेट के पल्सर बाईक मिली है। पुलिस ने घायल बदमाश को जानसठ चिकित्सालय में उपचार के भर्ती कराया है। वही मुठभेड की सूचना वायरलेस पर प्रसारित होते ही रामराज, जानसठ थाने की पुलिस सहित डायल 100 की कई गाडियाँ मौके पर पहुंच गयी। वहीं सीओ जानसठ सोमेन्द्र नेगी मौके पर पहुंच गये तथा फरार बदमाश की तलाश में जंगल मे घण्टो काम्बिंग की किन्तु समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नही मिल सकी।

Desk report TRP Praveen Singh Muzaffarnagar

NO COMMENTS