मुज़फर्नगर मै दिखी हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल

0
322

*मुजफ्फरनगर को मोहब्बत नगर यूं ही नहीं कहते हैं*

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक किसान महापंचायत संपन्न हुई! जिसमें देश भर के लाखों किसानों ने हिस्सा लिया! ऐसे में जनपद के लोगों ने इन किसानों का दिल खोलकर स्वागत किया! लगभग 500 लंगर लगाकर खाने पीने की चीजों की कमी नहीं आने दी! वही आराम करने के लिए भी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे भी खोल दिए गए!

तस्वीरें जनपद के खालापार में स्थित मस्जिद की है, जहां दूरदराज क्षेत्र से आए किसान आराम कर रहे हैं!

हिंदू मुस्लिम भाईचारा यही मुजफ्फरनगर की पहचान है।।


किसान आंदोलन.

NO COMMENTS