मोहब्बत का खौफनाक अंजाम,सिरफ़िरे आशिक़ ने प्रेमिका सहित 3 लोगो पर किया जानलेवा हमला/मैनपुरी

0
497

उत्तर-प्रदेश के मैनपुरी जनपद में एक सिरफिरे नाबालिग आशिक ने प्यार में पागल हो अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमिका सहित उसके मां-बाप पर चाकू से किया जानलेवा हमला हमले में प्रेमिका सहित उसके माता-पिता गम्भीर रूप से घायल,घायलों को इलाज के लिए जिला-अस्पताल में किया गया भर्ती जहां से उनकी गम्भीर हालात को देखते हुए सैफई पीजीआई में कराया गया भर्ती,पूरी घटना कोतवाली से चन्द कदमों की दूरी की,पुलिस ने सनकी नाबालिग प्रेमी को किया गिरफ्तार,पुलिस ने 452,504,307 की गम्भीर धाराओं में आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज.

मैनपुरी शहर के कोतवाली से चंद कदम दूरी पर मिशन कंपाउंड में अपने पूरे परिवार के साथ चर्च के फादर सुशील कुमार,पत्नी शोभा अपनी बेटी अंजली के साथ निवास करते हैं देर रात मोहल्ले का हैप्पी नाम का लड़का जो कि उनकी बेटी से प्रेम करता था.कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी से उस सिरफिरे आशिक का ब्रेकअप हो गया था. वह यह बर्दाश्त न कर सका और लगातार उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था.बहराल आज रात सिरफिरा आशिक चाकू लेकर उसके घर में घुसा जिसको प्रेमिका के पिता देख लिया और उसका विरोध किया,इसी दौरान सिरफिरे आशिक ने उनकी बेटी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया साथ ही बेटी को बचाने आए मां और बाप पर भी सिरफिरे आशिक ने चाकू से कई जानलेवा हमले किये जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल खून में लतपथ अवस्था में घर के बाहर की तरफ भागते हुए भागे,चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठा हो गए जिसके बाद मौके पर पुलिस भी आ गयी जिसके बाद पुलिस ने तीनों घायलो को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से तीनों को गम्भीर हालात को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया है
पुलिस ने आरोपी सिरफिरे आशिक को फादर के घर से एक बेड के नीचे छुपे हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया.
(#Mainpuri TRP Report Mainpuri Sanjay Sharma)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here