युवक के गुप्तांग में पुलिस ने डाला पेट्रोल/पूछताछ के लिए उठाए गए युवक की दी गयी थर्ड डिग्री

0
572

TRP Desk Report/Kanpur-02/04/2019
हत्या के मामले पूछताछ के लिए उठाए गए युवक की दी गयी थर्ड डिग्री की यातनाएं युवक के गुप्तांग में पुलिस ने डाला पेट्रोल पेट्रोल डाल कर इलेक्ट्रिक तार से लगाया करंट करंट लगाते समय युवक के शरीर मे लगी आग.

आग लगने से गंभीर रूप से झुलसे युवक के गुप्तांग
पुलिस ने युवक को रामा हॉस्पिटल में कराया भर्ती
बीते 5 दिन पहले बिठूर स्थित रेलवे ट्रैक पर मिला था युवक का शव हत्या की आशंका पर पुलिस ने मृतक के साले को पूछताछ के लिए उठाया था बिठूर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पंवार का अमानवीय चेहरा आया सामने हिरासत में युवक के पास कहाँ से आया पेट्रोल और माचिस पुलिस अधिकारी डैमेज कंट्रोल में जुटे हिरासत में लिए युवक को छोड़ने का आश्वासन देकर बदलवाए बयान कानपुर एसएसपी अनंत देव ने एसओ बिठूर सुधीर पंवार को किया सस्पेंड कानपुर एसएसपी अनंत देव के मुताबित युवक ने ही लगाया आग ।

अरुण गुप्ता /TRP✍🏻/Kanpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here