Rohit vyas/TRP News Report/Sambhal (05/07/2020)
यूपी के संभल में बैंक एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने आए कार सवार तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान शाहरुख नाम के बदमाश को पुलिस की गोली जा लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया वहीं पकड़े गए आरोपी के फरार दो साथियों के लिए कई थानों की पुलिस इलाके में कांबिंग कर रही है ।
अब से कुछ दिन पहले संभल में एक एटीएम से 10 लाख की लूट के बाद से एटीएम लूट गिरोह के बदमाशों की पुलिस को तलाश थी उसी कड़ी में रविवार कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना नखासा क्षेत्र के सिरसी मार्ग पर कुछ कार सवार बदमाश वहां पर स्थित एक एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने आए हैं पुलिस तुरंत हरकत में आई और बदमाशों की चारों तरफ से घेराबंदी शुरू कर दी खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया और मौके से भागने लगे जिसके बाद कई थानों की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग में शाहरुख नाम के बदमाश को पुलिस की गोली जा लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए बदमाश के फरार दो साथियों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार क्षेत्र में कॉम्बिंग कर रही है बदमाशों की कार से पुलिस को एटीएम काटने के उपकरण और एक तमंचा भी बरामद हुआ है वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुए है पुलिस का मिशन क्लीन साफ संदेश देता है कि जिस तरह से कानपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर हमला हुआ था उसके तुरंत बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार कई जिलों से बदमाशों से मुठभेड़ की तस्वीरें सामने आई हैं यह संदेश बताता है कि यूपी में हर कीमत पर बदमाशों के हौसलों को पस्त किया जाएगा और पुलिस का इकबाल कायम किया जाएगा ।