योगी सरकार को चैलेंज ,आज़म खान के करीबी भूमाफिया का

0
271

#RohitVyas #Trp #Report #Moradabad #UP

“हम ना इस सरकार से डरते, और न ही इनके कारिंदों से, और ना ही आरएसएस के लोगो से ही डरते है, हम आज़मवादी लोग है ना मरने से डरते है ना ही मारने से , प्रदेश की योगी सरकार को चैलेंज करता ये आज़म खान का करीबी सपा नेता( हिस्ट्रीशीटर) और भूमाफिया यूसुफ मलिक है, दरअसल आज शाम पड़ोसी जनपद रामपुर के अज़ीमनगर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर इसके मुरादाबाद की पॉश इलाके जिगर कॉलोनी स्थित मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था, जिसके बाद इस भूमाफिया ने अपने तेवर दिखाते हुए योगी सरकार की चेलेंज करते हुए कहा कि किसी भी फर्जी मुकदमे में जेल नही जाऊंगा, पुलिस चाहे कुर्की करे या एनकाउंटर कर दे!

हाल ही में प्रदेश की टास्क फोर्स द्वारा यूसुफ मलिक को भूमाफिया घोषित किया गया था, और वह मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन से हिस्ट्रीशीटर भी है, इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है, रामपुर पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा करने के बाद इसने कैमरे के सामने योगी सरकार को चेलेंज किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here