विधायक जी कर रहे नींद का कोटा पूरा, प्रधान मंत्रि का चल रहा सम्बोधन.

0
341

*बिग ब्रेकिंग कानपुर*

मोदी जी योगी जी के सपनो को पलीता लगाते उनके अपने विद्यायक…

देश के वीरो के लिए प्रधानमंत्री जी का चल रहा सम्बोधन वही विधायक जी कर रहे नींद का कोटा पूरा…

मंच पर आसीन गणमान्य विद्यायक जी भूल गए कि देश के PM वीरो सपूतो का डंका पूरी दुनिया मे मनवा रहे लेकिन उनकी ही पार्टी के विद्यायक कार्यक्रम में खर्राटे भरते नजर आ रहे…

*चौरी चौरा शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री संबोधन के दौरान मंच पर खर्राटे मार रहे विधायक भगवती प्रसाद*

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को दरकिनार कर मंच पर सोते हुए दिखे, बिल्हौर विधानसभा के विधायक भगवती प्रसाद सागर*

देश के PM जहाँ नरेन्द्र मोदी वीरो सपूतो की लिए चौरीचौरा शताब्दी समारोह का आयोजन वही उन्ही के पार्टी के विधायक उनकी पलीता लागा रहे है….

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों को संबोधित करके कितना भी जागरूक करने का प्रयास कर लें लेकिन उनकी पार्टी के विधायक ही ज़्यादा जागने में रुचि नही लेते दिख रहे हैं यह जनता देख रही है…

बिठूर के नाना राव पार्क में उनके इस संबोधन को सुनने के लिए देश की धरा पर शहीद हुए वीर जवानों के परिजन व छोटे-छोटे बच्चों के साथ जिला अधिकारी की मौजूदगी में इस कार्यक्रम के मंच पर माननीयों को स्थान दिया गया था…

बिठूर विधानसभा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के साथ बिल्हौर विधानसभा के विधायक भगवती प्रसाद सागर भी मौजूद थे…

सभी माननीय गण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुन रहे थे लेकिन विधायक भगवती प्रसाद सागर मंच पर अपनी नींद में खर्राटे भर रहे थे…

ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जब विधायक ही प्रधानमंत्री के संबोधन को अनसुना कर मंच पर ही अपनी नींद पूरी करेंगे तो क्या अधिकारी तो आम जनता का क्या हाल होगा ?

NO COMMENTS