शामली जनपद का एक जवान अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गया है…
शहीद जवान का नाम सतेंद्र कुमार है…जो शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गाँव किवाना का रहने वाला है…जवान सतेंद्र कुमार ने वर्ष 2010 में सीआरपीएफ जॉइन किया था…और तभी से लगातार सीआरपीएफ सेना में सेवा दे रहा है…पिछले ढाई वर्षो से शहीद सतेंद्र कुमार की तैनाती जम्मू के अनंतनाग में थी…जहाँ पर बीती रात आतंकी हमला हुआ…जिसमे सीआरपीएफ सेना के पांच जवान शहीद हो गए…जिनमे से एक लाल शामली का सतेंद्र कुमार भी शामिल है…सतेंद्र के पिता का नाम मनीराम है…सतेंद्र कुमार के तीन भाई व 2 बहन है…सतेंद्र की शादी हो चुकी है सतेंद्र के परिवार में उनका एक 4 वर्ष का बेटा व दूसरा बेटा 2 वर्ष का है…बड़े बेटे का नाम दीपांशु है व छोटे बेटे का नाम वाशु…मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया…शहीद की मौत की सूचना से शामली जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी…और शहीद होने की सूचना पर उनके आवास पर सैकड़ो की लोगो की भीड़ पहुंच चुकी है…शहीद की पिता मनीराम की शासन से अपील है कि आतंकवाद का खत्मा होना चाहिए ताकि आगे किसी माँ का लाल आतंकी के हाथों ने मारा जाए ।
Praveen Singh TRP Report/Shamli.