शाहरुक खान का बेटा गिरिफ्तार, Aryan khan Arrested in Cruise Drugs case.

0
438


क्रूज ड्रग्स पार्टी

मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसपर एनसीबी की बीती शाम रेड की पार्टी में बॉलीवुड के एक सुपर स्टार का बेटा भी शामिल था उससे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है

समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है.

पूछताछ में बॉलीवुड सुपर स्टार के बेटे ने दावा किया कि उन्हें गेस्ट के रूप में पार्टी में बुलाया गया था और उन्होंने पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसा नहीं दिया.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि एक्टर के बेटे को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है
एनसीबी से पूछताछ में एक्टर के बेटे ने दावा क़िया की उस पार्टी में उन लोगों को इनवाइट किया गया था सूत्रों ने ये भी बताया कि क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, एक्टर के बेटे ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी. एनसीबी से जुड़े सूत्रों से ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं.

इस मामले में दिल्ली से आईं तीन लड़कियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. तीनों बड़े कारोबारियों की बेटी बताई जा रहीं हैं.

ट‍िप के आधार पर एनसीबी ने क‍िया पीछा

जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे. लेकिन जब शिप बीच समुद्र में पहुंचा, वहां पर एक ड्रग पार्टी का आयोजन हुआ. उस पार्टी में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन देखा गया.

खबर है कि दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, एक यात्री के टिकट की कीमत 80 हजार रुपये थी. जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here