संपत्ति विवाद में भाई ने की थी भाई की हत्या-पुलिस ने किया खुलासा/मैनपुरी/22-11-2021/संजय शर्मा

0
285

संपत्ति के विवाद में रिश्तों का हुआ कत्ल भाई बना भाई का हत्यारा पुलिस ने एक माह पूर्व एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले में खोला हत्या का राज हत्या में प्रयुक्त बोरी रस्सी,बाइक पुलिस ने की बरामद पुलिस ने हत्या का अनावरण कर आरोपी को भेजा जेल मैनपुरी शहर के कोतवाली इलाके के नगला पजाबा का था पूरा मामला.

आज मैनपुरी पुलिस ने एक माह पूर्व मिले व्यक्ति के शव का खुलासा कर दिया पुलिस ने पूरे हत्याकाण्ड में एक युवक को गिरफ्तार किया है जो कि मृतक का भाई ही है पुलिस ने पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही करते हुए उसको जेल भेज दिया है एसपी मैनपुरी ने बताया कि संपत्ति के विवाद में एक भाई ने ही अपने भाई की हत्या की थी और क्या कुछ कहा एसपी मैनपुरी ने ये सुनिए

अशोक कुमार रॉय (पुलिस अधीक्षक) मैनपुरी

NO COMMENTS