संभल का राजकुमार उड़न खटोले से विदा कराकर अपनी दुल्हन को लेकर गांव आया तो नई नवेली दुल्हन को हैलीकाप्टर में देखकर गांव वालों का तांता लग गया।

0
458

#TRP_Monu Singh/ Report Sambhal…

दुल्हन को हैलीकाप्टर से लाने वाला ये राजकुमार धनारी थाना के गांव भकरोली के मास्टर रामरईस यादव का पुत्र राजकुमार है बदायूं जिले के गांव सिलहरी के भारत सिंह यादव की पुत्री उर्वशी से राजकुमार का कल विवाह हुआ…

सड़क मार्ग से भकरोली से सिलहरी की दूरी करीब चालीस किलोमीटर है परंपरागत धूमधाम से विवाह और भांवर की रस्म के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को हैलीकाप्टर से विदा करा कर लाया भकरोली में मास्टर के घर के सामने खेत में हैलीपैड पर हैलीकाप्टर लैंड हुआ यहां आपको बता दें कि इस गांव में इसी परिवार में दूसरी दुल्हन हैलीकाप्टर से आई है इससे पहले इन अध्यापक का बड़ा बेटा तरुण भी उड़नखट़ोले से दुल्हन लेकर आया था बड़ी दुल्हन के मायके और ससुराल की सड़क मार्ग से दूरी करीब दस किलोमीटर है
शौकीन मिजाज मास्टर राम रईस के परिवार की इस गांव में पैंठ और इंटर कालेज ए्वं भट्टा आदि संपत्ति है उनकी पत्नी प्रधान और राजनैतिक हल्के में इस परिवार का असर रहता है इधर ससुराल पहुंची दुल्हन खुशी में बोली हमें पता भी नहीं था हम उड़ सकते हैं।
www.therawpost.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here