संभल लेखपालो के साथ दबंगो ने की अभद्रता, महिला लेखपाल से की दबंगों ने बदतमीजी

0
372

Monu Singh / Sambhal / TRP Report

संभल लेखपालो के साथ दबंगो ने की अभद्रता, लेखपालों ने लगाया दबंगो पर मारपीट ओर जान से मारने की धमकी का आरोप, महिला लेखपाल से भी दबंगो ने की बदतमीज़ी लेखपालों ने लगाए अपने ही अधिकारियों पर गंभीर आरोप..

संभल जनपद में सोत नदी की पैमाइश कराने पहुँचे लेखपालो के साथ दबंगो ने की अभद्रता, लेखपालों ने लगाया दबंगो पर मारपीट ओर जान से मारने की धमकी का आरोप, महिला लेखपाल से भी दबंगो ने की बदतमीज़ी, तीन लेखपालो के साथ हुई अभद्रता के खिलाफ भड़के लेखपाल, कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपाल, एसडीएम कार्यालय पर धरने पर बैठे लेखपाल, महिला लेखपाल की तहरीर पर दर्ज नहीं किया पुलिस ने मुकदमा, लेखपालों ने कानूनी गोय पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि हमने इस मामले में उनसे शिकायत की तो उन्होंने हमें उल्टा डाटा और हमारे साथ अभद्रता बात की हमने कुछ उच्च अधिकारी से बात की लेकिन अधिकारियों ने हमें ही उल्टे पांव लौटा दिया और कहा कि उनका कब्जा तुरंत कर आइए लेकिन अधिकारी ही सरकार के कामों में पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं इसी बात को लेकर लेखपाल धरने पर बैठ गए और अपनी मांग कर रहे हैं कि ऐसे कानूनी गोय केखिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए प्रशासन इनके खिलाफ कब कार्रवाई करेगा या ऐसे ही अवैध कब्जे होते रहेंगे अब देखने वाली बात है कि प्रशासन क्या इसमें कार्रवाई कर आएगा तहसील संभल के थाना हयातनगर और असमोली क्षेत्र का मामला.
TRP News Desk….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here