सपाइयों ने पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन……….

0
303

मुजफ्फरनगर 22 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार आज महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी की अध्यक्षता में नगर कमेटी ने पैदल बाइक लेकर व सर पर गैस सेलेंडेर रखकर नगर के मुख्य चोराहे अहिल्या बाई चौक से चलकर शिव चौक तक जाने के प्रयास को योगी की पुलिस ने अस्पताल चौराहे पर ही रोक लिया। जहां पर महानगर अध्यक्ष व पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक व हाथापाई हुई।इसके बाद एस डी अम सदर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर समाजवादी पार्टी नेताओ ने गगनभेदी नारे लगाये।तथा केंद्र व प्रदेश सरकार से माँग की कि तेल की क़ीमतों में लगाये गये सरकार के बेतहाशा करो में कमी कर जनता को राहत देने का काम ये डबल इंजन की सरकार करे।
*कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलीम सिद्दीक़ी,शलभगुप्ता,बोबी त्यागी इंदरलोक,वरिष्ठ सपा नेता शौक़त अंसारी,शमशाद अहमद,उमर खान,जनारधन विश्वकर्मा,सलीम अंसारी,महक सिंह,अमित शील,नदीम राणा,जॉनी अरोरा,सोनू कुमार,नदीम खान,इद्रीस मलिक,डॉक्टर नौशाद खान,जावेद सैफी,माजिद अंसारी प्रधान जी,फ़राजअंसारी,प्रदीप बर्मन,सावन कुमार,सरफ़राज़ क़ाज़ी,सुरेश चंद,संदीप कुमार,फ़हीम सिद्दीक़ी,फ़राज़ आदि मौजूद रहे।मो सुहैल अंकित जैन पत्रकार दैनिक सूरज केसरी।

NO COMMENTS