सपा के गढ़ कन्नौज और अकबरपुर लोक सभा को भेदने के लिए बीजेपी ने चला ब्रह्मास्त्र

0
432

कानपुर/TRP Desk Report/Election 2019

ब्राह्मणों के चर्चित चेहरे और बीएसपी नेता निर्मल तिवारी बीजेपी में शामिल

बीजेपी नेता सुब्रत पाठक ने निर्मल तिवारी का नाम प्रस्तावित किया था

प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने निर्मल तिवारी को दिलाई प्राथमिक सदस्यता

कन्नौज से बीएसपी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं निर्मल तिवारी

कानपुर से भी दो बार विधानसभा चुनाव आजमा चुके हैं किस्मत

विधानसभा चुनाव में बहुत कम मतों से मिली थी शिकस्त

कानपुर और आसपास के ब्राह्मण वोटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं निर्मल तिवारी

ब्राह्मण चेहरे से सपा-बसपा के सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले का निकाला तोड़

सपा का गढ़ माना जाता है कन्नौज लोकसभा

विपिन मिश्रा /TRP✍🏻

NO COMMENTS