सहारा इण्डिया के ऑफिस में लगी भीषण-आग

0
610

TRP Desk Report Mainpuri Sanjay Sharma..
जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में बनी सहारा इंडिया बैंक में आज अवकाश के दिन अचानक आग लग गई,घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पहुँची फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया खबर लिखे जाने तक यहां कितना नुकसान हुआ है और आग कैसे लगी इसका कुछ भी पता नहीं लग सका था.

जनपद मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के राधा रमन रोड स्थित बने सहारा इंडिया के ऑफिस में अचानक तेज-धुआँ उठने लगा ये धुआँ जैसे ही आस पड़ोस के लोगों ने देखा तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया,घटना की सूचना सहारा इंडिया के कर्मचारियों को दी गई तो तत्काल मौके पर कर्मचारी पहुंचे लेकिन तब तक यहां दफ्तर के अंदर पूरी तरह आग लग चुकी थी,घटना की सूचना फाय-विभाग को दी गई तो तत्काल मौके पर 2 दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया घटना में कितना नुकसान हुआ है इस बात का बैंक कर्मचारी कोई अनुमान नहीं बता पा रहे हैं वहीं आग लगने से बैंक में रखी जरूरी अभिलेख पूरी तरह जलकर राख हो गए आग कैसे लगी खबर लिखे जाने तक इस बात का भी कोई पता नहीं लग सका था.

NO COMMENTS