सातों जाबांजों को देशभर से मिली तारीफें , सबने कहा ” जयहिंद “एन एस जी कमांडोज़ ने एवरेस्ट के सर्वोच्च शिखर पर लहरा दिया तिरंगा

0
588

सातों जाबांजों को देशभर से मिली तारीफें , सबने कहा ” जयहिंद “एन एस जी कमांडोज़ ने एवरेस्ट के सर्वोच्च शिखर पर लहरा दिया तिरंगा
#मुम्बई : एन एस जी कमांडोज़ की सात सदस्यीय टीम ने हमेशा की तरह अद्भ्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए माउंट एवरेस्ट के उच्चतम शिखर पर पहुंचकर तिरंगा लहरा दिया है. देश की आन बान और शान में चार चांद लगानेवाले इन जांबाजों की इस सफलता से पूरा देश गदगद है. हर तरफ इन सातों कमांडोज़ की प्रशंसा हो रही है. अनेकों बाधाओं का सीना चीरते हुए, खराब मौसम को मात देकर हिमालय के सर्वोच्च शिखर पर सफलतापूर्वक कदम रखनेवाली इस टीम का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश कुमार कर रहे थे.
एन एस जी मुम्बई हब के सेकंड इंड कमांड राजेश कुमार लंगेह सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल जयप्रकाश कुमार के नेतृत्व वाली इस जांबाज़ टीम में ए सी-। रोशन सिंह, ए सी -।। कुंनजंग नमगेल, आर-। सेवांग मोरूप, आर-।। ताशी स्टाम्बा, 
आर- ।।  रमनवीर सिंह, तथा आर-।। जॉनी एलटी माविया ने एवरेस्ट की सर्वोच्च चोटी फतह कर देश व भारतीय सेना का नाम रोशन व एन एस जी को गौरवान्वित किया है.
बता दें कि एन एस जी कमांडोज़ एक ऐसी स्पेशल फोर्स है जिसके लिए भारतीय सेना तथा सी आर पी एफ में से चुनाव कर विश्व स्तर की बेहतरीन ट्रेनिंग देते हुए देश , तिरंगे व नागरिकों की रक्षा के लिए जवानों को इस दल में लाया जाता है. 
Desk report Mumbai..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here