सेल्समैन की गोलियों से भूनकर हत्या, परिवार में मंचा कोहराम*

0
379

*मुज़फ्फरनगर में सेल्समैन की गोलियों से भूनकर हत्या, परिवार में मंचा कोहराम*
*पुलिस ने कई को लिया हिरासत में*
मिली सूचना के अनुसार

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला निवासी 24 वर्षीय अर्पित गोयल पुत्र अजय गोयल एक चाकलेट कंपनी में सेल्समैन था।
मुजफ्फरनगर में एक बार फिर बदमाशो ने दुस्साहस दिखाते हुए हाइवे पर युवक की गोलियों से भूनकर कंपनी सेल्समैन की हत्या कर दी गई। हाईवे पर खून से लथपथ सेल्समैन को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खादरवाला निवासी 24 वर्षीय अर्पित गोयल पुत्र अजय गोयल एक चाकलेट कंपनी में सेल्समैन था। अर्पित गोयल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे आर्डर लेने के लिए छपार थाना क्षेत्र के बरला गया था।
बताया कि 11.30 बजे अर्पित ने कंपनी डीलर से फोन पर भी बात की थी। कुछ देर बाद उसने कंपनी वाट्सअप ग्रुप पर आर्डर बुक करने का मैसेज भी पोस्ट किया था। बताया कि उसके बाद अर्पित बरला से यह कहकर चला था कि उसे एक नया आर्डर बुक करना था। बताया कि 3.30 बजे उससे बात करने का प्रयास किया गया तो उसका फोन बंद आया। छपार थाना क्षेत्र के बरला के समीप स्थित हाईवे पर जय भारत इंटर कालेज के पास खून में लथपथ पड़े अर्पित को लोगों ने देखा तो उसे पीआरवी की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने अर्पित को मृत घोषित कर दिया। बताया कि अर्पित के शरीर में चार गोलियां लगी हुई हैं। उसका मोबाईल भी गायब है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। परिवार के लोग किसी भी रंजिश की बात से इनकार कर रहे है। देर शाम पुलिस ने कई लोगो को हिरासत में ले लिया है।वही पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि पीआरवी गोली लगे एक युवक को जय भारत इंटर कालेज के सामने से उठाकर अस्पताल लाई थी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। शीघ्र ही घटना का राजफाश कर दिया जाएगा। मामला रंजिश का है या कुछ और पुलिस जांच कर रही है।

*राशिद खान*

NO COMMENTS