स्नान करते हुए 07 बच्चे आज गंगा में डूब गए,

0
609

Monu Singh TRP Report Sambhal..
गंगा में स्नान करते हुए 07 बच्चे आज गंगा में डूब गए, रेस्कयू में काफी मशक्कत के बाद 06 बच्चों क़ो गोताख़ोरों ने सकुशल निकाल लिया, परंतु 01 मासूम लड़की का पता नहीं लगा, जिसकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं।

जनपद संभल के कोतवाली गुन्नौर के असदपुर गंगा घाट में बच्चे नहाते समय गंगा में डूब गए। जिससे के बाद कोहराम मच गया, सूचना पर पुलिस-प्रशासन भी पहुँच गया, गांव वाल़ों की मदद से ग़ोताखोरों ने 06 बच्चों को सकुशल गंगा से निकाल लिया, परंतु 13 साल की एक लड़की का पता नहीं लगा है, जाल गोताखोर लड़की को गंगा में खोजने की कोशिश में जुटे हुए हैं। घटना की सूचना के बाद सीओ अशोक कुमार व कोतवाल गुन्नौर सुमन कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं अलबत्ता खबर भेजे जाने तक रेस्क्यू जारी है । वहीं सीओ अशोक कुमार ने बताया कि गंगा में नहाने के दौरान 06 बच्चे डूब गए थे, जिनमें से 05 को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, लेकिन 13 साल की किशोरी लक्ष्मी का पता नहीं चल सका, जिसको गोताखोर तलाश कर रहे है।

NO COMMENTS