हाथरस की दलित बेटी के लिए दलित समाज उतरा सड़क पर , निकाला केंडिल मार्च

0
341

#RohitVyas #Moradabad #uttarpradesh #Report

हाथरस की दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के बाद दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में हुई मौत के बाद दलित समाज मे भारी गुस्सा है,

जिसके विरोध में दलित समाज के लोग आज सड़क और गए और प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हाथरस की दलित बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मुरादाबाद की सड़कों पर केंडिल मार्च निकालते हुए शहर के सबसे व्यस्तम पीली कोठी चैराहे पहुँचे और हाथरस की दलित बेटी के पोस्टर के सामने मोमबत्ती जला कर श्रधांजलि अर्पित की , वही इस केंडिल मार्च में शामिल दलित महिलाओं ने प्रदेश और देश की सरकार से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है, इन्होंने दोनों सरकारों को आगाह भी किया है कि अगर जल्दी ही दलित बेटी मनीषा के कातिलों को पकड़कर कड़ी सजा नही दी गई तो देश का दलित समाज एक बड़ा आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगा.

NO COMMENTS