हाथरस प्रकरण में प्रदर्शन कर रहे, दो दर्जन कांग्रेसी हिरासत में

0
466

#RohitVyas #Moradabad #TRP #Report.

हाथरस की दलित बेटी प्रकरण में मुरादाबाद की सड़कों पर योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियो पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लगभग दो दर्जन कांग्रेसियो को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुँचा दिया है.

हाथरस की दलित बेटी की रेप के बाद हत्या से प्रदेश भर में मचे बबाल से राजनीति भी तेज हो गई है, हाथरस जाने के नाम पर मुरादाबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद गुम्भर की अगुवाई में कांग्रेसी पोस्टर बेनर लेकर सड़क पर निकल पड़े, और दलित बेटी को न्याय दिलाने के लिये नारेबाजी करते रहे , इसी बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इन सभी महिला-पुरुष कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बुधबाजार इलाके में रोक लिया और पुलिस की बड़ी गाड़ी मंगवाकर उन्हें हिरासत में लेकर रिजर्व पुलिस लाइन भिजवा दिया, इस पर जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर ने प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली

NO COMMENTS