Sanjay Sharma Mainpuri Uttar Pradesh…
मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने की शातिर अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही/मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर में माफिया और हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव का एक मकान जिसकी कुल कीमत 60 लाख रुपये है किया कुर्क/जिलाधिकारी मैनपुरी की संस्तुति के बाद एसपी मैनपुरी ने गाँव मे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हिस्ट्रीशीटर की सम्पत्ति को किया कुर्क/हिस्ट्रीशीटर और माफिया नीरज यादव पर अपहरण,लूट और हत्या के प्रयास के तकरीबन 20 आपराधिक मामले है दर्ज/बदमाश नीरज यादव पर 2017 में पुलिस के ऊपर हमले का भी है आरोप/एसपी मैनपुरी ने पुलिस की 5 टीमें बनाकर इसके पूरे गैंग और गुर्गों को अगले 15 दिन मे निस्तानबूत करने की कही बात.
कानपुर की घटना के बाद सरकार सख्त हुई उसके बाद पूरे प्रदेश में शातिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही पुलिस की तरफ से की जा रही है इसी क्रम में आज मैनपुरी पुलिस ने यहां के शातिर माफिआ,गैंगेस्टर और हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव पर शिकंजा कसा है पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नीरज यादव के गांव शाहजहाँपुर में जाकर उसका करीब 60 लाख रूपए की कीमत का मकान कुर्क किया है आपको बता दें कि नीरज यादव जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर का रहने वाला है उसके ऊपर लूट अपहरण और हत्या के प्रयास के करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज है
माफिया नीरज यादव की मकान की संपत्ति की कुर्की खुद एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने भारी पुलिस की मौजूदगी में की जिसके बाद पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया गया और अपराधियों को एक सख्त सन्देश दिया गैंगेस्टर नीरज यादव पर साल 2017 में पुलिस के ऊपर हमले का भी आरोप है
मैनपुरी पुलिस ने साफ़ सन्देश दे दिया है कि अगले 15 दिनों में इसके गैंग और इसके गुर्गे को पूरी तरह से निस्तेनाबूत कर दिया जायेगा