*चरथावल पुलिस ने शातिर गौकश को पीसीआर पर जंगल मे ईंख के खेत से बरामद किया तमंचा*

0
219

चरथावल/मुजफ्फरनगर

चरथावल पुलिस ने एक शातिर गौकश द्वारा तमंचे से पुलिस पर की गई फायरिंग के मामले में गौकश को पीसीआर पर लेकर आरोपी द्वारा ग्राम सैद नगला के जंगल मे ईंख में फेंका गया घटना में प्रयुक्त तमंचा जंगल से बरामद किया है।पीसीआर पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को वापस जेल भेज दिया है।


चरथावल थानाध्यक्ष  सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के बुडीना खुर्द निवासी उस्मान उर्फ बन्दर ग्राम बुडीना खुर्द एक शातिर गौतस्कर है जिसके विरुद्ध करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज है। उक्त गौतस्कर ने कुछ दिन पूर्व पुलिस पर तमंचे से फायर कर फरार हो गया था चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में एसआई राहुल कुमार ने गुरुवार को आरोपी को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की। पूछताछ करने के बाद आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया एक  तमंचा ग्राम सैदनगला के जंगल से ईंख के खेत से बरामद कर लिया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह गांव  से कुछ दूर ईंख के खेत मे तमंचा छुपाकर भाग गए

NO COMMENTS