*2 फर्जी दारोग़ा गिरफ्तार दर्जनों अवैध शास्त्र बरामद*

0
647

TRP Desk Report/Muzaffarnagar-02/04/2019.
मुज़फ्फरनगर एसएसपी सुधीर कुमार के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चेकिंग अभियान में मुख़बिर की सूचना पर चेकिंग करते हुए 2 फर्जी दारोगो को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से डेढ दर्जन अवैध शास्त्र दो फर्जी पुलिस परिचय पत्र और एक कार बरामद की एसएसपी ने 10 हज़ार रुपये का ईनाम दिया.


*अवैध शास्त्र फैक्टरी का किया भांडाफोड़ एक गिरफ़्तार दूसरा फ़रार*

मुज़फ्फरनगर एसएसपी सुधीर कुमार के आदेशनुसार लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए तितावी थाना प्रभारी क्षीतिज कुमार ने मुख़बिर की सूचना पर जसोई रोड पर ईख के खेत मे मुठभेड़ कर अवैध शास्त्र फेक्ट्री पकड़ी एक आरोपी नफ़र पुत्र अफजाल निवासी जौला को गिरफ्तार कर जेल भेजा फेक्ट्री से भारी मात्रा में बने अदबने अवैध शस्त्र व उपकरण बरामद एसएसपी ने 10 हज़ार रुपये का ईनाम दिया.
(Praveen Singh Muzaffarnagar)

NO COMMENTS