500 years old Coins मुगल साम्राज्य के करीब 8 किलो वजन के 698 किलो सिक्के बरामद हुए है।

0
1618

हिमाचल में शिमला के पास खुदाई में मिले ख़ज़ाने को लेकर फरार हुए मजदूरों से मुरादाबाद की पुलिस ने खजाने को बरामद कर लिया। पुलिस को मुरादाबाद निवासी मजदूरों से मुगल साम्राज्य के करीब 8 किलो वजन के 698 किलो सिक्के बरामद हुए है। बरामद हुए सभी सिक्के चांदी के बताये जा रहे है और पुलिस ने सभी सिक्को को सीज करके ट्रेजरी मुरादाबाद में भेजने की तैयारी की है।

दरसअल मामला हिमाचल राज्य के शिमला का है। जहां पर खुदाई का काम चल रहा था। तभी खुदाई के दौरान मजदूरों को पुराने सिक्के मिले, जैसे ही इसकी सूचना ठेकेदार को मिली तो सिक्के ठेकेदार ने कब्जे में ले लिए। लेकिन ख़ज़ाने को लेकर आपस में ही तकरार शुरू हो गयी। ठेकेदार सभी सिक्के लेकर फ़रार हो गया। मजदूर और ठेकेदार शिमला से अपने घर मुरादाबाद वापस आ गए। कुछ सिक्के बेच दिए गए और आपस मे बटवारा भी कर लिया गया लेकिन बाकी सिक्को के बटवारे को लेकर आपस मे ही झगड़ा हो गया। उसके बाद फिर सारा मामला खुल गया। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी और फरार ठेकेदार के पास से सभी सिक्के बरामद कर लिए पुलिस के मुताबिक सभी सिक्के लगभग 500 साल पुराने हैं और सभी चांदी के हैं। पुलिस का कहना है कि लगभग 8 किलो का खजाना है और लगभग 698 चांदी के सिक्के मिले है। जिन्हें अब ट्रेजरी भेजा जा रहा है।
Rohit Vyas Moradabad/Uttar Pradesh..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here