7090 करोड़ में लखनऊ की फ्रेंचाइजी बिकी, 502 करोड़ रुपये में थी जयपुर की फ्रेंचाइजी, जानें बाकी टीमों की नीलामी राशि*

0
435

#IPL Indian premier League.
इंडियन प्रीमियर लीग में अब टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई है। आईपीएल के 15वें सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ की एक-एक फ्रेचाइज़ी मैदान में उतरेगी। अगले साल यानी 2022 में होने वाले मेगा ऑक्शन में अब 10 टीमें हिस्सा लेंगी और दुनियाभर के खिलाड़ियों के लिए बोलियां लगाएंगी। 

सोमवार को दुबई में हुई नीलामी में आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ और सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद की फ्रेचाइज़ी खरीदी। इन दोनों फ्रैंचाइजियों के लिए 10 से अधिक पार्टियों ने बोलियां लगाई, जिसमें आरपीएसजी ने 7090 करोड़ और सीवीसी ने 5625 करोड़ की बड़ी बोली के साथ बाजी मारी। 

बीसीसीआई ने इस बार नई टीमों की खरीद के लिए 2000 करोड़ रुपये का बेस प्राइस तय किया था। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड 3500-4000 करोड़ की कमाई की उम्मीद कर रहा था लेकिन सोमवार को उसे अनुमान से अधिक की बोलियां मिली। आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इस बार मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक समेत दुनियाभर से कई नामी हस्तियों ने भी टीम खरीदने की इच्छा जताई थी। अब जब दो नई टीमों के नाम और उनके द्वारा लगाई गई बोली का एलान हो गया है तो ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल की बाकी टीमों की ब्रांड वैल्यू और उनकी उस समय की कीमत। 
बैंगलोर की फ्रेंचाइजी को विजय माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट ग्रुप ने करीब 837 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि अब भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित माल्या इस टीम के मालिक नहीं हैं। 
चेन्नई की फ्रेंचाइजी को इंडिया सीमेंट्स ने 682 करोड़ रुपये में अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी इस फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं, जिसे दो साल के लिए लीग से बैन भी किया जा चुका है। 
दिल्ली की फ्रेंचाइजी जीएमआर ग्रुप ने 630 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। 
हैदराबाद के लिए डेक्कन क्रॉनिकल ने 802 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और टीम को खरीदा था। 
जयपुर के लिए इमर्जिंग मीडिया ने 502 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। 
कोलकाता की टीम के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने 563 करोड़ रुपये की बोली लगाई। 
मोहाली यानी पंजाब की फ्रेंचाइजी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, व्यवसायी नेस वाडिया, करण पॉल और डाबर के मोहित बर्मन ने मिलकर 570 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी और जीता था। 
पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने 839 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। 
 
टीमों की नीलामी राशि
फ्रेंचाइजी  मालिक राशि (रुपयों में)

 लखनऊ गोयनका ग्रुप 7090 करोड़

अहमदाबाद सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स 5625 करोड़

 मुंबई  मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी 839 करोड़
 
बैंगलोर यूनाइटेड स्पिरिट ग्रुप  837 करोड़ 

 हैदराबाद डेक्कन क्रॉनिकल 802 करोड़
 
चेन्नई  इंडिया सीमेंट्स 682 करोड़
 
दिल्ली जीएमआर ग्रुप 630 करोड़
मोहाली
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, व्यवसायी नेस वाडिया, करण पॉल और डाबर के मोहित बर्मन 570 करोड़

कोलकाता शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट 563 करोड़ 
जयपुर इमर्जिंग मीडिया 502 करोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here