घरेलू गैस की कालाबाजारी के चलते फुटकर एवं गाड़ियों में गैस रिफलिंग करते समय जोरदार धमाके के साथ आग लग गई तो आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई हालांकि इस धमाके से कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया पुलिस ने मौके से तीन दर्जन सिलेंडर जप्त कर रिफलिंग कर रहे आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है.
पूरा मामला जनपद मैनपुरी केे कोतवाली थाान क्षेत्र के ज्योति रोड का है कोतवाली क्षेत्र के नगला मूल निवासी राकेश कुमार पुलिस प्रशासन से सांठगांठ कर ज्योति रोड स्थित सत्ताधारी विधायक के बंगले के महज 10 कदम की दूरी पर ही घरेलू गैस की कालाबाजारी कई वर्षों से की जा रही थी
हर तरफ घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा चुकी है और पुलिस प्रशासन लगातार इस मामले में छापे मारकर बड़ी से बड़ी कार्रवाई करने में जुटी हुई है लेकिन पुलिस प्रशासन की मिलीभगत के चलते राकेश आज भी खुलेआम सिलेंडरों की कालाबाजारी करके रिफलिंग करने का काम कर रहा था
जिसकी पोल उस समय खुली जब अचानक रिफलिंग करते समय जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग की दीवार एवं छत भी चटक गई और आसपास में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई
आग की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ फायर विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई जिसने कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया पुलिस ने मौके पर तीन दर्जन सिलेंडर के अलावा नापतोल करने वाली तराजू और एवं गैस-रिफलिंग की एक मशीन को भी बरामद किया है ..
Sanjay Sharma TRP Report Mainpuri…