संभल में एक बड़ा हादसा होने से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए जबकि एक मासूम की मौत हो गई आपको बता दें कि यह हादसा खाना बनाते समय घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज होने से हुआ जिसमें आधा दर्जन लोग हादसे का शिकार हो गए सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।..
संभल में एक बड़ा हादसा होने से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए जबकि एक मासूम की मौत हो गई https://t.co/qdaLuqkMDF@sambhalpolice @Uppolice @upgrp @UPGovt @spsambhal38
— TRP News (@therawpost) July 13, 2019
गैस सिलेंडर में आग लगने का पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के बरखेड़ा सोनक का है बताते हैं कि यहां एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस लीकेज हो गई और उसमें आग लग गई आग की चपेट में परिवार के करीब आधा दर्जन लोग आ गए घटना के बाद जीप कार में लगी और हाहाकार मच गया मौके पर मदद को आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया गया हादसे में झुलसे सभी लोगों को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक मासूम बच्चे की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई जबकि महिलाओं सहित झुलसे आधा दर्जन लोगों का उपचार किया जा रहा है जिनमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है इस मामले में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है आखिर आग लगने का कारण क्या रहा।
Monu Singh TRP Report Sambhal…