युवा संघर्ष समिति के द्वारा सदरपुर खजूर कॉलोनी में लोगों को लोकतंत्र के महापर्व मतदान करने की अपील की गई और मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और आप सभी को मतदान करना बहुत जरूरी है चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए बहुत सारी सुविधा दी जाती है और उन्हें कोरोना से घातक बीमारी को ध्यान में रखते हुए अपना ध्यान रखें और मतदान करने जरूर जाएं युवा संघर्ष समिति का ज्यादा ध्यान युवाओं पर था युवाओं से मतदान करने के लिए प्रेरित करें जो मतदाता प्रथम बार मतदान कर रहा है उस मतदाताओं को मतदान करने के लिए बोला और अच्छे प्रत्याशी को वोट करने के लिए प्रेरित किया टीम का संचालन युवा संगठन से दिनेश कुमार ने किया तथा साथ ही लोगों को बताया कि मतदान के फायदे । इसअवसर पर किरण कुशवाहा, सुनीता शुक्ला, अर्पित, ज़ोहेब खान, फ़िरदौस, नेहा शर्मा, विपिन शर्मा, हरीश शर्मा, दीपक मिश्रा, गोपाल गुप्ता, विकाश शर्मा, दीपक झा आदि लोग शामिल रहे
- E-एंटरटेनमेंट
- चुनावी चटर पटर
- Elections in India
- Latest
- Uncategorized
- देश
- उत्तर प्रदेश
- जरा हट के
- टेक्नोलॉजी
- दुनिया
- नेता जी कहिन
- बड़ी खबर
- बिज़नेस
- स्पोर्ट्स
- हेल्थ