दूसरे बैंक एटीएम से पैसा निकालना बहुत महंगा पड़ने वाला है ..

0
198

Team TRP
दूसरे एटीएम ऑपरेटर से पैसे निकालना जल्द ही आपको महंगा पड़ सकता है.. एटीएम ऑपरेटर्स ने ट्रांजेक्शन पर ज्यादा चार्ज लगाने की मांग की थी। फिलहाल ग्राहक बिना किसी चार्ज के 5 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं इसके बाद दूसरे बैंकों के एटीएम के ट्रांजेक्शन करने पर ग्राहकों को 15 रुपए व अन्य किसी सेवा के लिए इस्तेमाल करने पर 5 रुपए देना पड़ता है। सीएटीएमआई ने मांग की है कि पर ट्रांजेक्शन चार्ज 3 रुपए से 5 रुपए तक बढ़ाया जाना चाहिए।यदि ये मांग मान ली जाती है तो ग्राहकों को दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। सीएटीएमआई ने मांग के मुताबिक बढ़ती महंगाई में एटीएम ऑपरेटरों को अपनी लागत निकालने के लिए हर ट्रांजेक्शन पर 3 से 5 रुपए ज्यादा मिलने चाहिए। सीएटीएमआई के निदेशन श्रीनिवास ने कहा कि हाल में ही शीर्ष बैंक आरबीआई ने एटीएम ऑपरेटर्स के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है, जिससे एटीएम की सर्विस में आने वाला चार्ज बढ़ गया है। बता दें कि आरबीआई ने एटीएम सर्विस प्रोवाइडर्स ने लिए नए मानक जारी किए है, जिन्हें जुलाई तक लागू करना है। नए मानकों के मुताबिक एटीएम सेवा प्रदाताओं के पास 300 वैन का बेड़ा, एक ड्राइवर, 2 सिक्योरिटी गार्ड और कम से कम 2 गनमैन रखे जाने चाहिए। वहीं कैश वैन में जीपीएस लगा होना चाहिए। जिससे किसी इमर्जेंसी की स्थिति में वैन से नजदीकी पुलिस स्टेशन को सिग्नल भी भेजा जा सके। गौरतलब है कि हाल में ही देश भर के कई एटीएम में जरूरी सुरक्षा मानक न होने के कारण एटीएम लूट जैसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी हैं। साथ ही एटीएम कैश वैन को कई बार लूटा जा चुका है, जिसे देखते हुए आरबीआई ने नए मानक जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here