‘सरकारी’ एयर इंडिया में आप ‘सुरक्षित’ नहीं हैं ..!

0
168

अमृतसर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान का विंडो पैनल निकलकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई. उड़ान के दौरान विमान का विंडो पैनल अंदर गिर गया जिससे 3 यात्री घायल हो गए. इस हादसे में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी खुल गए.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (वीडीएएनआई) में सफर के दौरान यात्रियों के लिए लगभग 10-15 मिनट काफी डरावने रहे. गुरुवार को हुई इस घटना के बारे में जानकर एयरलाइन अथॉरिटीज और एविएशन एजेंसियां भी हैरान रह गईं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सूत्रों ने बताया कि ‘AI 462 में अचानक झटका लगने से एक यात्री का सिर ऊपर के पैनल से जा टकराया, यात्री ने शायद सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. इस घटना में दो अन्य यात्रियों को भी चोटें आईं. इस झटके से विंडो पैनल नीचे आ गया, हालांकि राहत की बात इतनी रही कि बाहरी तरफ की खिड़की नहीं टूटी. इसे देखकर यात्री स्वाभाविक रूप से डर गए.’

इस घटना में विमान में कुछ ऑक्सीजन मास्क भी गिर गए थे. साथ ही सीट 12-यू के ऊपर लगे पैनल कवर पर भी दरारें (क्रैक) नजर आईं. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह बड़ा अजीब हादसा है, एयर इंडिया और डीजीसीए इस मामले की जांच कर रहे हैं.’

दिल्ली लैंड करने पर घायल तीनों यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया. एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमारे इमर्जेंसी रेस्पॉन्स और एंजल्स ने घायलों का पूरा ध्यान रखा और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. जिस यात्री का सिर पैनल से जा टकराया था उन्हें टांके लगे हैं. जबकि दो अन्य को लगी चोटें गंभीर नहीं थीं. फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) के बाद तीनों लोगों ने अपनी-अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट ले लीं. हमारे एंजल्स सफर में उनके साथ रहे.’

डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड (एएआईबी) को इस घटना की जानकारी दे दी है.

NO COMMENTS