RSS प्रमुख के ‘राम मंदिर’ वाले बयान से ‘मुसलमान’ खुश होंगे ?

0
378

Dharmendra Nigam, Mumbai Bureau (Palghar) for TRP

आरएसएस प्रमुख ने कहा , ‘भारत में मुस्लिम समुदाय ने राम मंदिर नहीं तोड़ा. भारतीय नागरिक ऐसी चीजें नहीं कर सकते. भारतीयों का मनोबल तोड़ने के लिए विदेशी ताकतों ने मंदिरों को तोड़ा.’

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( आरएसएस ) के प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर राम मंदिर पर बयान देते हुए कहा है कि मंदिर जहां था वहीं बनेगा. भागवत ने रविवार को कहा कि यदि अयोध्या में राम मंदिर ‘फिर से नहीं बनाया गया’ तो ‘हमारी संस्कृति की जड़ें’ कट जाएंगी.
भागवत ने ये बयान पालघर जिले के दहानू में विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया.
उन्होंने कहा , ‘लेकिन आज हम आजाद हैं. हमें उसे फिर से बनाने का अधिकार है जिसे नष्ट किया गया था , क्योंकि वे सिर्फ मंदिर नहीं थे बल्कि हमारी पहचान के प्रतीक थे.’

भागवत ने कहा , ‘यदि राम मंदिर फिर से नहीं बनाया गया तो हमारी संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी. इसमें कोई शक नहीं कि मंदिर वहीं बनाया जाएगा जहां वह पहले था.’ इस वक्त राम जन्मभूमि – बाबरी मस्जिद विवाद सुप्रीम कोर्ट में है.

इस दौरान आरएसएस प्रमुख ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्हें देश के कई हिस्सों में हुई हालिया जातिगत हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया.

भागवत ने कहा , ‘जिनकी दुकानें बंद हो गईं ( जो चुनाव में हार गए ) वे अब लोगों को जाति के मुद्दों पर लड़ने के लिए उकसा रहे हैं.’
First Published ON FP

NO COMMENTS