कर्नाटक चुनाव में 322 करोड़ के ‘चायवाले’ उम्मीदवार से मिलिए ..

0
239

TRP karnataka
Pic. Jansatta
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. विधायक पद के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. इन उम्मीदवारों में कई ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की संपत्ति है. इनमें कर्नाटक के निर्दलीय उम्मीदवार डॉ पी अनिल कुमार की खासी चर्चा है. अनिल कुमार कभी चाय बेचा करते थे. अब 322 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.

डॉ पी अनिल कुमार एक समय में चाय बेचा करते थे. उन्होंने होटलों में बर्तन भी धोए. अनिल खुद अपने बारे में बताते हैं कि एक समय में उनकी मां लोगों के घरों में काम करती थीं. मगर कर्नाटक में आईटी सेक्टर में आए उछाल में अनिल का चाय का धंधा चमक गया. उनकी 5 लाख की जमीन की कीमत भी करोड़ों में जा पहुंची.
अनिल ने इसके बाद पीछे पलटकर नहीं देखा. आज अनिल कर्नाटक चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. अनिल अपने इलाके में खासे लोकप्रिय भी हैं. 12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव के नतीजे 15 मई को आएंगे.

NO COMMENTS