
#अलीगढ़ टीआरपी न्यूज FCI गोदाम में चावल-गेहूं खराब होने का मामला 5,000 मीट्रिक टन चावल में घुन: कासिमपुर स्थित फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के गोदाम में 5,000 मीट्रिक टन चावल खराब पाया गया।पहले गेहूं भी खराब: इससे पहले 5,000 क्विंटल गेहूं में भी घुन लग चुका था।लापरवाही: कर्मचारियों की लापरवाही को माना गया कारण।
नोटिस: जांच टीम ने 20 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
वितरण पर रोक: अधिकारियों ने चावल वितरण पर तुरंत रोक लगा दी।